राजस्थानी युवा समिति ने राजस्थानी भाषा को राज्य भाषा बनाने के मुद्दे को लेकर प्रवासी भारतीय दिवस के दिन शहीद स्मारक पर हजारों की संख्या में एकजुट होकर अपनी एकता का सन्देश दिया। राजस्थानी युवा समिति के शहीद स्मारक पर हुए आयोजन में एनएसयूआई के प्रेसिडेंट अभिषेक चौधरी, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रवीन्द्र सिंह भाटी, जे एन वी यू छात्रसंघ अध्यक्ष अरविंद सिंह भाटी, राजस्थान विश्विद्यालय के महासचिव अरविंद जाझड़ा, कोटा विश्विद्यालय छात्रसंघ अध्यक्ष अजय परेटा, अजमेर से छात्रसंघ अध्यक्ष महिपाल, एम एल एस यू छात्रसंघ अध्यक्ष कुलदीप सुवावत एवं मोती सिंघ जोधा, शुभम रेवाड़ एवं राजस्थान कि सभी यूनिवर्सिटी से छात्र नेता सहित युवाओं ने सभा व कैंडल मार्च में जुटे। सभी लोग राजस्थानी भाषा को राज्य भाषा का दर्जा दिलाने के लिए संघर्षरत है। पूरे राजस्थान में राजस्थानी भाषा को राज्य भाषा का दर्जा मिले इस के लिए हर जिले, संभाग में हेलों मायड़ भासा रौ के नाम से कार्यक्रम किए जा रहे है।
राजस्थानी को राजभाषा का दर्जा दिलवाने के लिए जुटे लोग:राजस्थानी युवा समिति के बैनर तले शहीद स्मारक पर युवाओं ने रखी मांग
